logo

डिंडौरी म प्र ... कलेक्टर नेहा मारव्या ने बजाग जनपद में ली विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

कलेक्टर नेहा मारव्या ने बजाग जनपद में ली विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

30 मई तक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या द्वारा विकासखंड बजाग के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया और जनपद पंचायत कार्यालय में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण, सड़कों के किनारे वृक्षारोपण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, खेत तालाब, कुआं, नहर, नदी एवं झरनों में किए जाने वाले कार्यों की 30 मई तक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आगामी वर्षा ऋतु में जल संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, डीपीसी, बीआरसी, वन विभाग सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र में संचालित गतिविधियों को नियमित रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ आमजन तक आसानी से पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य करें।
उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, पीएचई अधिकारी अफजल इमाम उल्ला, पीआईयू अधिकारी श्री बीएल भलावी, श्री तीरथ परस्ते, श्री ब्रजभान गौतम, सुश्री अभिलाषा चौरसिया, वाटरशेड प्रभारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

1
1159 views