logo

❗️चिलचिलाती धूप में गेहूं काटने पहुंचे #डीएम_संभल Rajender Pensiya. जिलाधिकारी का यह कदम जनपद में किसानों के प्रति उनके समर्थन और कृषि कार्यों के महत्व को दर्शाने वाला है। कृषि उपज के अनुमान का आकलन करने स्वयं खेत में पहुंचे जिलाधिकारी। बोले : किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनके परिश्रम का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य...❗️

Sambhal.

सम्भल: DM डा. राजेंद्र पैंसिया पहले टीचर एवं किसान की भूमिका में दिखे हैं पहले उन्होंने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया, फिर चिलचिलाती धूप में गेहूं की फसल काटी है। DM बहजोई ब्लाक के गांव खजराखाकम स्थित बेसिक शिक्षा के दो विद्यालयों पहुंचे जहां उन्होंने एक विद्यालय में बच्चों को हिंदी के पर्यायवाची शब्द पढ़ाए। शब्दों का सही उच्चारण एवं दो बार उच्चारण कर उनको कंठस्थ करने का तरीका भी बताया।
वहीं दूसरे विद्यालय म़ें DM ने सफाई दुरुस्त करने तथा विद्यालय की बाउंड्री बनबाने का प्रधान को निर्देश दिया है। जिसके बाद DM ने चिलचिलाती धूप म़ें गेहूं की फसल काटी। प्रशासनिक सेवा के साथ टीचिंग एवं फिर किसान की भूमिका लोगों को जमकर भा रही है।

24
142 views