किसान के खेत में गेहूं की फसल में लगी आग,
श्रीगंगानगर/ खाजुवाला
खाजुवाला के गांव 3 के एल डी में गैंहु की फसल में आग लग गई आग लगने के कारण पांच बिघा गैहु की फसल जल गई आसपास किसान व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए शुरू,
आग लगने से किसान को हुआ लाखों का नुकसान,
3 KLD निवासी लालचंद जाखड़ के खेत में लगी आग, खेत के ऊपर से निकल रही 11 हजार की विद्युत लाइन से तार स्पार्किंग के कारण लगी आग,
पीड़ित किसान ने प्रशासन से की आर्थिक सहायता देने की मांग, खाजूवाला के कुंडल क्षेत्र के चक 3 KLD की है घटना।