मुमुक्षु मुक्ति जी कटारिया का निकला वरघोड़ा रावटी नगर मे
वरघोड़ा घर से शुरू हुआ सदर बाजार, पंचायत चौराहा, बस स्टैंड, जाट तेली मोहल्ला, सेंट्रल बैंक, कपड़ा मार्केट, होते हुए मेला ग्राउंड पहुंचा जैन समाज के सभी पुरुष महिलाएं बच्चे उत्साह के साथ जयकार नारे लगाते हुए साथ में चले पूरे नगर में उत्साह की लहर रही गांव के सभी समाज के लोगों ने अभिनंदन किया रावटी सरपंच संजय जोड़ियां जी ने दीक्षार्थी बहन का स्वागत किया अन्य जगह से धार्मिक जन पधारे पेटलावद, सैलाना, बाजना, करवड, रतलाम, अन्य जगह से भी लोग आये पुलिस प्रशासन का भी सराहणी सहयोग रहा पूरे गांव में प्रभावना बाटी गई