डिंडोरी जिले जनपद पंचायत बजाग ग्राम पंचायत खम्हेरा के तहत् खम्हेरा के पंडा टोला के हेडपंप एक सप्ताह से खराब
पानी नहीं निकल रहा है जिससे ग्रामीण महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है एक किलोमीटर दूर घाट चढ़ाई कर पानी लाना पड़ रहा है।
अतः ग्रामीणों की ओर से प्रशासन से अनुरोध है हेडपंप को तत्काल ठीक कराने का कष्ट करें।।