
हरियाणा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसानों के लिए ₹10 में भरपेट थाली — हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल।
बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा जी ने इस प्रोग्राम का उद्घाटन किया किसानों की सुविधा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए बल्लभगढ़ अनाज मंडी में एक विशेष कैंटीन की शुरुआत की गई है, जहां मात्र ₹10 में स्वादिष्ट, पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला परिषद फरीदाबाद के संयुक्त प्रयासों से किया गया है। कैंटीन का संचालन संघर्ष महिला कलेक्टर महासंघ बल्लभगढ़ द्वारा किया जाएगा।
यह पहल हरियाणा सरकार की किसान-हितैषी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस थाली की वास्तविक लागत लगभग ₹25 है, लेकिन किसानों को केवल ₹10 का भुगतान करना होगा। शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
यह कैंटीन गेहूं की आवक के समय दो महीने और धान की आवक के दौरान लगभग साढ़े तीन महीने तक संचालित की जाएगी। शुभारंभ के मौके पर मंडी सचिव इंद्रपाल, आढ़ती संघ प्रतिनिधि महावीर सैनी, काले प्रधान, महेंद्र वैष्णव, अनूप नागर व संघर्ष महिला कलेक्टर महासंघ की सदस्याएं उपस्थित रहे,