logo

कैला माता के दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते में पलटी

*केलादेवी माता के दर्शन करके लौट रहे यात्रियों
से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी*


राजस्थान के करौली मे आस्था धाम कैलादेवी मार्ग पर मामचारी गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई।और इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए।घटना मंगलवार को हुई।और दर्शनार्थी हिंडौन के जेवर गांव के थे श्रद्धालु कैलादेवी माता के दर्शन करके लौट रहे थे तभी मामचारी गांव के पास शराब के ठेके के सामने ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई जिसमे 10 साल से 20 तक के लोग शामिल हैं। रुक्को (20), हरिओम (10), दीपक(12), प्रेम सिंह (20), पुष्पेंद्र (16), गुड़िया (10), राजेश(10), छगन (12), नरसी (17), राजेश (17), कविता(10) और कोमल (14) घायल हुए हैं एवं ट्रैक्टर-ट्राली में जनरेटर और डीजे का सामान भी रखा था और सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति इनके नीचे नहीं आया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी और स्थानीय लोगों ने तुरंत उनकी मदद की एवं सभी घायलों को करौली अस्पताल पहुंचाया गया।और सभी का इलाज जारी है और मामचारी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है एवं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाकर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया।


*जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान*

25
6637 views
1 comment