logo

इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत*

*इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत*

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बालू लदे एक हाइवा ने मंगलवार पूर्वाहन 11 बजे बाइक सवार को कुचल दिया.

आक्रोशित लोगों ने एनएच-81 गेड़ाबाड़ी-कटिहार सड़क मार्ग पर टायर जलाकर तीन घंटे जाम कर जताया विरोध

बिहार कटिहार से मोहम्मद फिरोज की रिपोर्ट

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बालू लदे एक हाइवा ने मंगलवार पूर्वाहन 11 बजे बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तेजा टोला निवासी 38 वर्षीय उत्पल घोष गेड़ाबाड़ी की ओर से मिरचाईबाड़ी की तरफ अपनी बाइक से आ रहा था. तभी पीछे से आ रही बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार उत्पल घोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिवार भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को मौके पर नहीं देखकर आक्रोशित हो गये. और स्थानीय लोगों के साथ हृदयगंज के आगे कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चलने वाले बेलगाम बड़े-बड़े वाहनों की रफ्तार के विरोध में सड़क के बीचों-बीच टायर जला कर सड़क के आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने कहा कि जब घटना हुई तो पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों को नहीं दी. बल्कि शव को उठाकर सीधे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि स्थानीय निवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि इस सड़क पर बड़े-बड़े वाहन बेलगाम की तरह दौड़ते हैं. गाड़ियों की रफ्तार पर प्रशासन का कोई भी अंकुश नहीं है. जिस कारण से आये दिन इस सड़क पर हादसे होती रहती है.आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन घंटे तक कटिहार-गेड़ाबाड़ी मुख्य सड़क मार्ग को जाम रखा. हालांकि घटनास्थल पर अनुमंडल मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और अंचल पदाधिकारी अंशु कुमार पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद सभी माने और आवागमन को बहाल किया.


हृदयगंज से हाजीपुर तक सड़क किनारे गिट्टी, बालू का लगता है बाजार

नियमों को ताक पर रखकर हृदयगंज से लेकर हाजीपुर तक अवैध तरीके से सड़क किनारे गिट्टी, बालू की दुकान सजती है. बड़ी तादाद में बड़े-बड़े ट्रैकों में गिट्टी और बालू लाकर सड़क किनारे ही उन्हें गिराकर बेचा जाता है, न तो इसको लेकर कोई अधिकृत सप्लायर होते हैं. और न ही कोई अनुबंध दुकान. स्थानीय निवासियों ने कहा कि इसको लेकर जिला प्रशासन के भी कुछ अधिकारी इसमें मिली भगत है. यह रोजाना का खेल होता है. शहर में प्रवेश करना वाला सड़क होने के बावजूद नो इंट्री दिन में नहीं होता है. जिस कारण से बड़े-बड़े ट्रक हाइवा हर टाइम इस सड़क पर दौड़ते रहते हैं. स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस सड़क पर दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे बालू गिट्टी जैसे अवैध तरीके से भंडारण को लेकर है. इस पर जिला प्रशासन सख्त कदम उठाये. जिससे सड़क पर अतिक्रमण न हो और सड़क पर आवागमन सही तरीके से हो सके.

0
254 views