logo

उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के थाना नगर ग्राम महरीपुर अनीश पुत्र साबिर नहीं गांव के ही दीप शिखा नाम की लड़की को जबरदस्ती भाग ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कर कर शादी कर लिया है स्थानीय थाना नगर और पुलिस अधीक्षक बस्ती अभी तक नहीं लड़की को बरामद किये है और ना ही लड़की के बारे में कुछ निश्चित जानकारी बता रहे हैं

स्थानीय पुलिस द्वारा और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पीड़ित व्यक्ति को मात्र आश देकर भेज दिया जा रहा है बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद एक महीने के बाद फिर दर्ज किया गया है लड़की 24 फरवरी से गायब है पता नहीं लड़की जिंदा है कि मर गई लेकिन स्थानीय पुलिस हाथ पैर हाथ धर के बैठी हुई है।

0
15 views