
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बदजुबानी में पत्रकार मानक गुप्ता न्यूज़ 24, ने दिया भरपूर साथ
न्यूज 24 पर पिछले दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक साक्षात्कार पत्रकार मानक गुप्ता करते है जिसमें एक रैपिड फायर होता है जिसमें पत्रकार किसी एक नेता का नाम लेते है और मुख्यमंत्री को एक शब्द में उनके बारे में कहना होता है
जब ये साक्षात्कार शुरू होता है विपक्ष के जितने भी नेताओं के नाम मानक गुप्ता लेते है रेखा गुप्ता अपमानजनक शब्द उनके बारे में बोलती है और मानक गुप्ता भी टोकने की बजाय खूब हंस हंस के चटकारे लेते है जो कि उनके मानसिक दिवालियापन चाटुकारिता और बिकाऊ मीडिया होने का प्रमाण पूरे देश को बता देता है कि बिकाऊ होने के बाद कितना गिरना पड़ता है ,,,इनके इस व्यवहार से जनता का मीडिया से भरोसा उठता जा रहा है
और रेखा गुप्ता जो कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जिस तरह से असभ्य भाषा का प्रयोग करती है वह ये भी बताता है कि इस पार्टी में किस मानसिकता के लोग भरे है और इनका स्वयं का व्यक्तित्व कितना घटिया है,,,,इतने बड़े सामाजिक पद पर बैठा व्यक्ति जब मन में इतनी कुंठा पाल कर बैठा है तो ओ जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करेगा अंदाजा लगाया जा सकता है,,जिनकी खुद की पार्टी में नब्बे प्रतिशत अपराधी और अपराध के मुकदमे दर्ज मुख्यमंत्री तक हो ,,,,जिनको देश की न्यायपालिका तड़ीपार कर चुकी हो ,,, ओ लोग इनकी पार्टी की शोभायमान व्यक्ति है हर कही से निष्कासित घोटालेबाज, अपराध दर्ज सजायाफ्ता मुजरिम इनकी पार्टी ज्वॉइन कर बगुला भगत बने बैठे है और ये मोहतरमा दूसरे पर आरोपण कर दांत दिखा रही है,,,ये साक्षात्कार मीडिया और इस पार्टी के नेताओं की मानसिक कुंठा का एक साथ पोल खोलता है,,,अतः जनता को जरूरत है खाल ओढ़े इन सफेदपोश समाज के शोषकों को पहचाने और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए इन्हें पद प्रतिष्ठा से मुक्त कराए तभी समाज और देश में अमन चारा रहेगा और हम उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे.........
ऋषि समीर
प्रयागराज