गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल पी पी कम्पाउंड में विदाई समारोह मनाया गया l
राँची l गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल पी पी कम्पाउंड में फिजिक्स के अध्यापक श्री सुनील कुमार जी एवं सीनियर अकाउंटेंट सरदार हरजिंदर सिंह जी का विदाई समारोह मनाया गया l दोनों ने ही 30 साल से ज्यादा समय तक स्कूल को अपनी पूरी निष्ठा एवं सरल स्वभाव से सेवायें प्रदान की l जहॉं एक ओर सकर्मियों के आँखों में आंसू थे वहीँ दूसरी ओर सभी सुनील सर एवं हरजिंदर सर के साथ बिताये लम्हों को याद कर प्रसन्नता जाहिर कर रहे थे सभी ने दोनों सर को ढेर सारी शुभकामनाएं दि l इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. कैप्टन सुमित कौर एवं उप प्रधानाचार्या सोनिया कौर भी मौजूद थीं जिन्होंने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया और दोनों की अच्छी सेहत की कामनाएं करते हुवे ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी l