logo

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा की सड़कों पर खुले घूम रहे सांड़ों का आतंक

कांगडा बस स्टैंड के पास खुले घूम रहे सांड़ों का आतंक। लोगों ने दुकानों में घुस कर बचाई अपने जान।

कांगडा बस स्टैंड के साथ आज सुबह सड़क के बीच दो बेसहारा सांड आपुस में भिड़ गए। जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीरों के अलावा गाडियों के चालकों में हडकंप मच गया। सडक के बीचोबीच भिड़ गए सांडों के चलते लोगों ने आसपास की दुकानों में जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। सड़क पर यह सांड काफी देर तक भिड़ते रहे।

कांगडा की सड़कों पर दोनों साड़ों का आतंक आज पूरा दिन छाया रहा। कभी तो यह सांड पैदल यात्रा करने वाले राहगीरों को देखकर उनको मारने के लिए दौड़ पड़ते तो कभी दोपहिया वाहनों चालकों को मारने के लिए दौड़ रहे है। कांगडा शहर में आतंक बनाया बेसहारा सांड ने शहर में मिठाई की दुकान करने वाले यादव की दुकान में रखे समान पर मुहं मार कर सड़क पर बिखेर दिया जिससे दुकान के मालिक का आर्थिक नुकसान हो गया।

कांगडा के बे-परवाह स्थानीय प्रशासन को कांगडा शहर की सड़कों पर आतंक मचाने वाले सांडों को पकड़ कर गौसदन में भेजने की जहमत करनी चाहिए। 

0
24 views