गोठड़ा माता जी की वार्षिक भविष्य वाणी
ताल:- आलोट विधान सभा के बड़ावदा के समीप मलेनी नदी के किनारे स्थित गोठड़ा माताजी मंदिर के पंडा नागूलाल जी चौधरी द्वारा गोठड़ा माताजी के माध्यम से भविष्य वाणी करते हुवे वर्ष भर की में होने वाली घटनाओं की भविष्य वाणी की। भविष्य वाणी सुनने हजारों की तादाद में कृषक व्यापारी और अन्य भक्त पहुंचे पण्डाजी ने बताया कि लहसुन और प्याज के भाव अच्छे रहेंगे।सोयाबीन का भाव सामान्य रहेगा।वर्षा अच्छी होगी और फसले भी अच्छी होगी।बीमारियां ज्यादा होगी। गर्मी का प्रकोप अधिक रहेगा जिससे आग जनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी वैशाख माह में बीमारियों का प्रकोप अधिक रहेगा और हवा पानी के साथ ओला वृष्टि होगी ज्येष्ठ माह के आखिरी सप्ताह में वर्षा बहुत होगी किंतु बोवनी करने की मनाही की गई है।बोवनी 3 होगी पहली आषाढ़ माह की शुरुवात से नवमी तक, दूसरी आधा आषाढ़ की एकम से अष्टमी तक और तीसरी बोवनी उतरते आषाढ़ से श्रावण माह के शुरू 5 दिनों तक होगी। कृषक बोवनी करने में जल्दबाजी ना करे और बीज ज्यादा रखे इस साल बारिश श्रावण की शुरुआत से खूब वर्षा होगी भाद्र पद में कम पानी गिरेगा अश्विन माह में पानी ज्यादा गिरेगा जिससे नुकसान की संभावना ज्यादा होगी। सोना और लाल वस्तु का भाव अच्छा रहेगा गेहूं का भाव सामान्य और मेथी, चना, मटर का भाव अच्छा रहेगा इस वर्ष सभी फसलें अच्छी होगी इल्ली का प्रकोप ज्यादा रहेगा। राजा वही रहेगा और राजनीति में खींचतान रहेगी । श्री खेड़ा पति का पूजन पाठ करे और मस्त रहे