logo

जवारे दर्शन विसर्जन शोभायात्रा उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

सिंग्रामपुर/// सिंग्रामपुर चैत्र नवरात्रि की नवमी को दीवालों मैं माता के नाम के घट स्थापना की गई थी जिन का दर्शन विसर्जन के लिए आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर जवारे दर्शन करते हुए माता से सुख समृद्धि की कामना की सिंग्रामपुर ग्राम में जवारे दर्शन के लिए जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी वही घट स्थापना के साथ पंडा पुजारियों के द्वारा माता की की गई कठोर साधना के दर्शन जवारे विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हुए पंडो के द्वारा माता की शक्ति प्रकट करने के लिए जहां गालों में बाने छेदकर शोभायात्रा में चल रहे थे वही अग्नि से प्रज्वलित खप्पर लिए माता की भक्ति में लीन दिखाई दिए बता दें चैत्र नवरात्रि की शुरुआत में माता की भक्ति के प्रति समर्पित घटस्थापना की जाती है और नवमी को जगह जगह जवारे देवी धामों में चढ़ाने के लिए पंडा पुजारी पहुंचते हैं जिनके दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होकर मां के प्रति अपने आस्था भक्ति दिखाते हुए मां का आशीर्वाद लेते हैं।

44
2775 views