मौका मुआय़ना करने मातहत संग केमिकल फैक्ट्री पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
👉🏻 बीते रोज इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग
👉🏻 कारणों की पड़ताल करते हुए एस.एस.पी. ने दिए घटना की जांच के आदेश
👉🏻 फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर जुटाए घटना से जुड़े सबूत
👉🏻 सिटी एवं देहात क्षेत्र से आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे थे फायर टेंडर
👉🏻 कप्तान के निर्देश पर मौके पर पहुंचे थे तमाम पुलिस ऑफिसर्स, नजदीकी थानों से बुलाया गया था फोर्स
👉🏻 कई घंटों की मशक्कत एवं जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आग पर पाया काबू
👉🏻 मौके से रेस्क्यू किए गए 01 व्यक्ति का चल रहा उपचार, फैक्टी मालिक सहित 02 की हुई मौत
Uttarakhand Polic