logo

राज्यपाल के कार्यक्रम में पत्रकारों का किया गया अपमान...... पत्रकारों ने किया विरोध

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्यालय में आज राज्यपाल का दौरा है जिसकी कवरेज में जिला के सभी पत्रकार पहुंचे थे लेकिन कोई व्यवस्था न होने की वजह से शेड के नीचे खड़े थे लेकिन एडिशनल एसपी निमिषा पांडे ने आकर कहा की यहां क्यों खड़े है पत्रकारों ने बताया व्यवस्था नही है कही बैठने का व्यवस्था करा दीजिए बैठ जायेंगे तो आधिकारी ने जबाव दिया की मैं व्यवस्था कराने में नहीं भागने वालों में से हु कहते हुए खाली करने को कहा खुला तरह से पत्रकारों का अपमान किया गया इस बात से अपमानित होकर जिले के सभी पत्रकार ने राज्यपाल के कार्यक्रम का बहिष्कार किया एवं जिला प्रशासन का भी बहिष्कार किया है

41
994 views