logo

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के गंगापुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर सनातनी परंपरा को बढ़ावा देते हुए घुड़दौड़ केशरी दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया

शिरोदो डीह बाबा मन्दिर गंगापुर वाराणसी में रामनवमी के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोड़ी गदा व घुड़दौड़ केशरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बनारस के कयी अखाड़े से पहलवानो ने प्रतिभाग किया दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत गंगापुर के चेयरमैन प्रतिनिधि सन्तोष सेठ ने किया प्रतियोगिता का संचालन अवधेश मौर्य व समसेर पहलवान ने किया इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट महामंत्री दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब, अजीत राजभर दयाराम प्रधान जयश्री यादव रामगरीब यादव राजकुमार जायसवाल सहीत अन्य गणमान्य अतिथि रहे दंगल के मुखिया नत्थू पहलवान सभी अतिथियों का स्वागत किया दंगल के अध्यक्ष हीरा पहलवान ने पूर्व पहलवानों को अंग वस्त्रम प्रदान किया जोड़ी प्रथम में शुभम पहलवान ने बाज़ी मारी दो नम्बर जोड़ी में संजय पहलवान ने जीत दर्ज किया तीन नम्बर जोड़ी में हिमांशु व गोवीन्द पहलवान में दो बार बराबरी रही दोनों संयुक्त रुप से विजयी हुए गदा 55 किलो में भोला राजभर किशनाराम आश्रम रामनगर ने बाज़ी मारी व गुलाब पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन किया घुड़दौड़ में सभी ने शानदार प्रदर्शन किया बेनीपुरी के उपाध्यक्ष जी आकर्षण के केंद्र रहे वह 80 वर्ष की अवस्था में भी जोड़ी फेर कार सबका दिल जीत लिया लोग ने कहा की निरन्तर प्रयास से व्यक्ति सफल हो सकता है।

11
1543 views