11वां आदर्श बेरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मांगरोल
महर्षि बालीनाथ छात्रावास श्री बैरवा विकास समिति मांगरोल तहसील मांगरोल 11वां आदर्श बैरवा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 4 मई 2025 गंगा सप्तमी वैशाख सुदी रविवार स्थान ईश्वरपुर भटवाडाचौकी पर सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें वर वधु से 8500 से 8500 एक जोड़ पर राशि 17000 रुपए रखी गई है एक पिता की दो संतान होने पर राशि ₹15000 दिए वोंगी तथा एक पिता की तीन संतान होने पर एक संतान की राशि की छूट दी जाएगी वर् की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने पर ही जोड़े की रसीद काटी जाएगी उम्र के लिए आठवीं दसवीं की अंक तालिका की छाया प्रति देनी होगी वर वधु का आधार जन आधार वह माता-पिता का आधार की छाया प्रति पेश करने होगी पंजीयनचालू है पंजीयन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है और से श्री मांगीलाल जोनवाल ईश्वरपुरा अध्यक्ष बेरवा विकास समिति मांगरोल श्री राम भरोस जोनवाल भोज्याहेडी अध्यक्ष सामयिक विवाह सम्मेलन मांगरोल श्री भूपेंद्र लोदवाल महुआ कोषाध्यक्ष डा. रामकरण भियाणिया बोहत सचिवसंपर्क सूत्र-9414557921,9636064536,9799006793,6378174601,9928493160