logo

भादरा के युवा तनिष गोयल ने UPSC,CDS परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर प

भादरा के युवा तनिष गोयल ने UPSC,CDS परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर पायलेट पद को प्राप्त किया है जिससे समूचे हिन्दुस्तान में भादरा के नाम को अद्वितीय ख्याति प्राप्त हुई है।
तनिष गोयल जयगांव के व्यवसायी भादरा वाले कमल गोयल और माता मंजू गोयल के पुत्र हैं।

राजस्थान जन चेतना मंच तनीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भादरा के युवाओं से आशा रखता है कि तनिष को अपना प्रेरणा श्रोत मानकर वो भी भादरा का नाम रोशन करते रहेंगे । राजस्थान जन चेतना मंच परिवार की तरफ से तनिष को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
✈️✈️

साभार:- सतीश एंचरा ( सोशल मीडिया प्रभारी, राजस्थान जन चेतना मंच)

0
140 views