logo

लड़को सावधान हो जाओ मुझे छुआ तो जहर खा लूंगी, सुहागरात पर दूल्हे से बोली दुल्हन- मैं किसी और...

Viral News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की शादी की पहली रात ही बेहद टॉक्सिक बन गई. पत्नी के चौंकाने वाले बर्ताव से युवक हैरान रह गया और उसने पुलिस की मदद ली. मामला बारादरी थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें युवक ने पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
यूपी के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की शादी की पहली रात ही उसकी जिंदगी का सबसे डरावना पल बन गई. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के पास पहुंचा, पत्नी ने ऐसा कुछ कह दिया कि वह पूरी तरह से स्तब्ध रह गया. इसके बाद युवक सीधे थाने पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को बताई. यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़ित ने पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पत्नी ने दी जहर खाने की धमकी
पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी शादी जनवरी 2025 में हुई थी. लेकिन शादी की पहली रात ही जब वह अपनी पत्नी के पास गया, तो पत्नी ने उसे पास आने से रोक दिया. उसने चेतावनी दी कि अगर उसने उसे छूने की कोशिश की, तो वह जहर खा लेगी. जब युवक ने इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने खुलासा किया कि वह पहले से ही किसी और को दिल दे चुकी है और परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए मजबूरी में हां कहा था.

लड़के पर बनाया ससुराल वालों ने दबाव
अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी उससे दूरी बनाए हुए है. जब उसने यह बात अपने ससुराल वालों से शेयर की, तो उल्टा उसी को धमकाया जाने लगा. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिजन उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं. कभी पत्नी खुदकुशी की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठा आरोप लगाने की धमकी दी जाती है.

पूरे परिवार का माहोल तनावपूर्ण

पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके घर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. उसकी मां पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित हैं और इस पूरी घटना के चलते उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई है. युवक ने कहा कि उसने कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन न तो उसकी पत्नी और न ही उसके ससुराल वालों ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. आखिरकार युवक ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


0
201 views