Snake rescue
पंचकुला के कालका शहर मैं धीमान टिंबर इंडस्ट्रीज मैं ब्लैक कोबरा दिखाई देने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों मैं मचा हड़कंप। मौके पर सांप पकड़ने के लिए सोशल वर्कर श्री सुरेंद्र सहगल जी को बुलाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप जिस किसी को डस ले उसकी 3 मिनट मैं मौत हो सकती है। एक खास बात ओर बताते हुए बताया कि वो जहां सांप पकड़ने जाते है वहां का पानी तक नहीं पीते। ना ही वो अपनी जिंदगी मैं नमक का सेवन करते है। सांप पकड़ने की सेवा पिछले 50 साल से करते हुए आ रहे है। सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल मैं छोड़ दिया गया है। मौके पर धीमान टिंबर पर काम कर रहे मिंटरपाल ओर अतुल पाठक जी, रामनिवास अग्रवाल जी, परविंदर कुमार जी ,संदेश जी, नरेश कुमार जी,ने सुरेंद्र सहगल जी के इस महान कार्य की सराहना करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद किया।