logo

प्रदूषण के धुएँ में डूबता रायपुर छत्तीसगढ़

किसी काम से रायपुर आना हुआ तो मुझे लगा यहाँ हरियाली और शुद्ध हवा के वातावरण का अहसास होगा जैसा कि हम राजस्थान में सुनते है कि छत्तीसगढ़ में हरियाली और घने जंगल के नज़ारे है
और में यही सब देखने जब रायपुर आया तो यहां सब उसका उल्टा नज़र आया
हर तरफ फैक्ट्रीयों से निकलता धुआँ और काली राख़ फैली हुई है
लोगों को शुद्ध हवा नसीब ही नही है और सरकार ने पर्यावरण के शुद्ध करने पर जहाँ तक मेने देखा कोई काम किया ही नहीं है
बस उड़ती हुई राख़ और फैलता धुआँ हवा में नज़र आता है पर अफ़सोस है कि यहाँ के लोगों ने इसे अपनी जिन्दगी का हिस्सा समझ लिया है और कोई कुछ सुधार कि मांग नहीं करता

0
60 views