logo

*महर्षि कश्यप जयंती पर कश्यप समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, डॉ सोनू कश्यप जी ने दिया युवाओं को साथ लेकर चलने का संदेश*

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में भगवान महर्षि कश्यप की जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को बुढ़ाना के चांदनी वाले मंदिर पर कश्यप समाज के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

इस दौरान मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे विधायक उमेश मालिक और शाहपुर के चेयरमैन परमेश सैनी जी का जयंती के आयोजक डॉ सोनू कश्यप जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक उमेश मालिक और शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी जी ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधायक उमेश मालिक जो ओर चेयरमैन परमेश सैनी जी मुख्य अतिथि के रूप में शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने महर्षि कश्यप के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि कश्यप न केवल एक महान ऋषि थे बल्कि समाज को जोड़ने वाले आदर्श पुरुष भी थे। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

वहीं खाप चौधरी डॉ सोनू कश्यप जी ने कश्यप समाज के युवाओं को संगठित होने और सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना चाहिए।
ओर इस मौके पर सभी को महर्षि कश्यप जयंती की शुभकामनाएं दीं और समाज में भाईचारा व एकता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सिद्धांत आज के समाज के लिए भी प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चांदनी वाले मंदिर से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा रही, जिसमें सजी-धजी झांकियां, डीजे और पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवाओं ने हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख तिराहे से गुजरते हुए एकता और संस्कृति का संदेश देती नजर आई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं की उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन गया।

रिपोर्ट – वासु कश्यप
तहसील बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)

18
2241 views