Lucknow
लखनऊ: रामनवमी को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्टरामनवमी को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में विशेष हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, मेरठ, कानपुर और चित्रकूट समेत 42 जिलों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरतने का आदेश दिया गया है।डीजीपी मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। शोभा यात्रा और जुलूस के रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। जुलूस और शोभा यात्रा के लिए नए रास्तों पर रोक लगाई गई है।