logo

संपूर्ण समाधान दिवस में आए किसान ने खेत जुताई बुवाई करने पर दबंगों द्वारा रोके जाने की शिकायत की प्रार्थना पत्र का निस्तारण के नाम पर खंदौली क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों द्वारा रूपों की मांग की रुपए न देने पर क्षेत्र में जाए बिना ही फर्जी निस्तारण कर रिपोर्ट लगाई

आगरा स्थित तहसील एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहाँ नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए प्रयास किए गए.। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए पीड़ित किसान राघवेंद्र सिंह निवासी पोईया खंदौली आगरा नेअपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि दबंगों द्वारा अपने खेत न जोतने और बोने की शिकायत तहसील एत्मादपुर में पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी जिसमें क्षेत्रीय राजस्व अधिकारीयो द्वारा बिना मौके पर उपस्थित हुए ही फर्जी रिपोर्ट लगा निस्तारण कर दी थी क्योंकि किसान से निस्तारण के लिए रुपयों की माँग भी गई किसान ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे देने से मना कर दिया था तो आज फिर किसान ने दबंगों द्वारा अपने खेत को जोतने और बोने पर दबंगों द्वारा रोकने की शिकायत तहसील एत्मादपुर आगरा में की गई है यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री कार्यालय से सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि की किसी किसान और कमजोर परिवार के जमीन आदि कब्जे करने वालों और भ्रष्ट अधिकारीयों पर कठोर कार्यवाहीं की जाए और जिले स्तर पर जिलाधिकारियों की आई जी आर एस की रेटिंग भी ली जाती रही है क्या स्तर है अभी हाल ही में इसकी समीक्षा में आगरा जिला 11 वे स्थान प्राप्त हुआ हैं

87
2043 views