अवैध कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों की भीड़ से पटा जा रहा शहर
उरई(जालौन)शैक्षिक सत्र आरम्भ होते ही शहर में मानो शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग संस्थानों की मानो भीड़ सी आ गई है।कोई किसी की मान्यता लेकर विद्यालय संचालित कर रहा है तो कोई किसी से संबद्ध होकर कोचिंग और संस्थान संचालित कर रहा है।कुछ विद्यालयों की अगर बात करें तो उन्होंने तो विद्यालय के मानक भी पूरे नहीं किए हुए फिर भी वो सत्ता की आड़ में विद्यालय संचालित कर रहे हैं।सूत्रों की अगर मानें तो कुछ कोचिंग संस्थाएं नियत संख्या से कई गुना ज्यादा छात्रों को कोचिंग दे रही है।विद्यालय में अग्निशमन और विद्यालय वाहन फिटनेस से वंचित नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।