logo

चंद्रपुर म न पा आयुक्त के वाहन पर फेके गए नकली नोट...

चंद्रपुर
"मेंन रोड तो झांकी है पूरा शहर खोदना बाकी है"ऐसे नारे लगाते हुए जन विकास सेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक स्थित मनपा इमारत के सामने खड़े मनपा आयुक्त पालीवाल के चौपाइयां वहां पर नकली नोट फेके गए...
जन विकास सेवा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद पप्पू देशमुख ने एक लाल सूटकेस में लाया नकली नोट कार्यकर्ताओं ने आयुक्त के वहां पर फेक और उन्होंने आरोप लगाया कि केवल कमीशन के लिए मर्जी के ठेकेदार को लाभ पहुंचाने म न पा द्वारा 500 करोड रुपए की नई भूमिगत सीवर योजना चलाई जा रही है।
इस योजना में केवल मुख्य सड़क की नहीं बल्कि पूरी शहर की सके फिर से को खोदी जाएगी,
मनपा में हुए अन्य सभी घोटालों की सीट से जांच कराई जाने की मांग की गई पूर्व पार्षद देशमुख जी ने कहा कि मनपा में करोड़ों रुपए का घोटाले की शिकायत सबूत के साथ सरकार और प्रशासन से की गई शिकायत के बाद सरकार से कई निविदाए रद्द कर दी, लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई,
जन विकास सेवा ने आज शहर के गांधी चौक से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया सड़क से गुजरने वाले नागरिकों को भी इस अभियान में शामिल किया गया लगभग हजार नागरिकों ने इस पर हस्ताक्षर करके अभियान में भाग लिया और शहर के एक लाख नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित्र पत्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा जाएगा,
इस बड़े अभियान में जन विकास सेना के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता और चंद्रपुर के नागरिक शामिल थे।

1
189 views