logo

विमला देवी इंटर कॉलेज विशुनगढ़ में समाजवादी कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई सम्पन्न।

कन्नौज /छिबरामऊ - पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव व छिबरामऊ विधानसभा प्रभारी सुनेना चौहान की उपस्थित में आयोजक अनिल यादव और डॉ ऊषा यादव के संचालन में आदिल परवेज पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा का विरोध कर रहे उनका विरोध के लिए कोई पार्टी नहीं है सिर्फ समाजवादी पार्टी है आप लोग ध्यान रखें आपके बीच एक वोट कटवा पार्टी आएगी जिसकी टिकट बीजेपी कार्यालय से बढ़ती हैं उसे पार्टी का नाम बहुजन पार्टी है आप लोग बसपा से शतर्क रहे 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में कितना बड़ा घोटाला हुआ है जब छात्र धरना दे रहे हैं उनके ऊपर लाठी चार्ज कर रही है भाजपा सरकार आप सभी लोग पी डी ए को जिताये विधानसभा प्रभारी सुनैना चौहान ने कहा लगातार महंगाई बढ़ रही है किसानों के ऊपर लगातार अत्याचार कर रही भाजपा सरकार और थानों में दलालों को बैठा रखे है महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है इस मौके पर डॉ रजनेश उमेश पाल विधानसभा अध्यक्ष अर्पित शुक्ला राहुल यादव अनीता पाल अमृता श्रीवास्तव सतीश यादव रंजन सक्सेना प्रताप सिंह यादव गुड्डी चौहान डॉक्टर मतीन अनुराग वाजपेई प्रखर द्विवेदी संतोष गुप्ता अमन खान धर्मेंद्र शाक्य सत्येंद्र दुबे विक्रम चौहान प्रदीप शुक्ला पूरमल शाक्य प्रधान मैजूद रहे।

0
359 views