logo

पटना सिटी 4 अप्रैल सुबह 11 बजे करीब सुल्तान गंज थाना अंतर्गत जे पी सेतु मरीन ड्राइव के ऊपर से कोर्ट जा रहे 26 वर्ष के युवक सैय्यद शहनाज को अपराधी ने मारी गोली पी एम सी एच अस्पताल ने किया मृत घोषित। मारी गोली। अस्पताल ने किया मृत घोषित

पटना सिटी खाजेकला थाना छेत्र के मासुक अली रोड सोनार टोली के रहने वाले 26;वर्षिय शाहनवाज अपने मित्र कैश के साथ कोर्ट जाने के
लिए करीब 10 बजे दिन मे स्कूटी पर दोनो सवार
होकर निकले थे।तभी अपराधियो ने उनका पीछा करते हुए।
जिसमे दो लोग आपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर मरीन ड्राइव के रास्ते पर पिछे से गोलीयो
की बौछार कर दी स्कूटी पर पिछे बैठे शाहनवाज
को गोली लगी वो स्कूटी से सङक पर गिर गए
और उसके बाद ताबरतोर गोली मारकर फरार
हो गए । तभी कैश ने और कुछ स्थानीय लोग ने
मिलकर पि एम सी एच अस्पताल ले गए इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया । लेकिन अब सवाल यह है की अपराधी दिन दहारे पटना के
सङक पर बेखौफ होकर गोलीकांड कर हत्या
कर देता है प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल का
विषय है। मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर सुल्तान गंज थानाध्यक्ष और कई मीडियाकर्मी घटनाक्रम केंद्र की बिन्दुओ पर जांच पड़ताल कर हत्याकांड
के कारण और अपराधीयो की शिनाख्त करने का
अशवाशन दिए। मृतक के परिवार को सुनिश्चित रूप शात कराया और मृतक का पोस्टमार्टम कर
के परिजन के हवाले कर दिया।

135
17213 views
1 comment