सिंभावली क्षेत्र में बाईक चोरों का आतंक जिम ओर बैंक के बारह खड़ी बाईक चोरी
सिंभावली क्षेत्र के गांव न्याजपुर खैया निवासी गुलवीर ने थाने तहरीर देते हुऐ बताया कि सिंभावली एक बैक में एक कागज देने के लिए आया था और अपनी बाईक बैक के बाहर खडी कर अन्दर चले गया और वापस आया तो वहां पर बाईक नही थी वही गांव मुरादपुर निवासी ललित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके चाचा धमेंन्द्र उसकी बाईक लेकर सिंभावली के मैन बाजार एक जिम में गए थे और बाईक बाहर खडी कर दी और जब वह वापस लौटे तो वहां पर बाईक नही थी दोनो पीडित ने कार्रवाई की मांग की है । सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं और जल्द ही सीसीटीवी के आधार पर बाईक चोरों तलाश कर ली जायेगी।