logo

हिलसा में खाना बनाते समय घर में लगी आग से दो बच्चे झुलसे,पटना रेफर

हिलसा में खाना बनाते समय घर में लगी आग से दो बच्चे झुलसे,पटना रेफर
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा )। हिलसा थाना के कावा पंचायत के बड़ी घोषी में एक घर में खाना बनाते समय अचानक आग लगने से एक छह माह की बच्ची एवं एक तेरह वर्षीय बच्चे झुलस गये,जिसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में भर्ती करवाया गया। जहाँ से उचित इलाज के लिए चिकित्सकों के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। साथ ही अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिलसा थाना के कावा पंचायत अन्तर्गत बड़ी घोषी गाँव में शुक्रवार को लगभग बारह बजे एक घर में आग लगी। घर में आग व धुआँ उठते देख गाँव वाले दौड़कर आग बुझाने में लग गये एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग आनन-फानन में पहुँचकर आग पर काबू पाया। इस आग लगी घटना में डोमन पांडे की छह माह की पुत्री एवं तेरह वर्षीय पुत्र गोलु कुमार बुरी तरह झुलस गया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में भर्ती करवाया गया,जहाँ से उचित इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते हीं नगर परिषद हिलसा मेयर धनंजय कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी एवं हरसंभव मदद करने के लिए आश्वासन दिया।

5
1669 views