logo

*ब्रेकिंग/मुजफ्फरपुर* बेनीबाद थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में भीषण आग लगी।।

बेनीबाद थाना क्षेत्र बरुआरी गांव में आग लगी जिसमें 20 घर जलकर राख हो गया साथ ही लाखों का सामान जलकर खाक हो गया आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चला हैं और लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों का काफी भीड़ उम्र गया तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी स्थानीय लोग ने भी बाल्टी से पानी डाल रहे थे तब तक फायर ब्रिगेड की टीम आते ही आग पर काबू पाई जब तक  सबकुछ जल के खाक हो चुका था जहां तक पता चला हैं कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हैं।।

5
1728 views