
महासभा ने 2025-2028 चुनाव के लिये उम्मीदवारो की सूची एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया
रांची : अखिल भारतवर्ष चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के 2025 - 2028 चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त सुरेंद्र सिंह एवं मुख्य चुनाव प्रभारी विन्देश्वरी प्रसाद सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दी गयी ।
चुनाव 13 अप्रैल को बिहार के औरंगाबाद जिला के टाउन हॉल में गुप्त मतदान के द्वारा कराया जाएगा , चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा महामंत्री, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ।
राष्ट्रीय समिति के चुनाव के साथ-साथ बिहार प्रदेश के लिए भी चुनाव कराई जा रही है ।
उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार -: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार आजाद , गौतम सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री पद के लिए अशोक सिंह , रंजीत कुमार एवं शीतल कुमार , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती शोभा देवी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र कुमार , राष्ट्रीय युवा महामंत्री पद के लिये रामकुमार , राष्ट्रीय महिला महामंत्री पद के लिये रेखा वर्मा उम्मीदवार होंगी ।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, गोविंद कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री पद के लिए राजेश चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार सिंह , युवा अध्यक्ष पद के लिए तुषार कुमार एवं महामंत्री पद के लिए मंटू सिंह को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।