logo

कुरुक्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बने जान के दुश्मन ताजा अपडेट जान बचाने की जगह जानलेवा साबित हो रहे थानेसर शहर में बन रहे स्पीड ब्रेकर , लगातार हो रहे हादसे

वैसे तो हमारे जीवन काल मे स्पीड ब्रेकर की अहम भूमिका निभाई जाती है ।
जैसे वाहनों कि बढ़ती हुई स्पीड ने जिन्दगी की रफ्तार उतनी ही धीमी सी कर दी है । लेकिन शहरों में जितनी ज्यादा वाहनों की गति धीमी नहीं पड़ती तब तब सरकार सुरक्षा के अहम कदम उठाती है लेकिन कुछ कदम ज़िंदगी पे भारी भी पड़ जाते है। ठीक वैसे ही जब हम पीपली रोड से कुरुक्षेत्र के अन्दर तक जाते है तब तब आपको काफी स्पीड ब्रेकर का सामना करना पड़ता है जिसके कारण काफी ज्यादा एक्सीडेंट होते नजर आ रहे है ।



न्यू अपडेट
नरेश मालिक थानेसर कुरुक्षेत्र।

114
4061 views