logo

ओवरलोड गाड़ियां सरकार के राजस्व को लगी रही करोड़ों का चूना

बस्ती। जिले में ओवरलोड गाड़ियों पर नहीं हो रही कार्यवाही।

ट्रक , ट्रेलर पर ओवरलोड धड़ल्ले से गिट्टी , मौरंग , बालू लाद कर चल रही गाड़ियां।

ओवरलोड गाड़ियां सरकार के राजस्व को लगी रही करोड़ों का चूना।

RTO, और खनन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्यवाही।

कार्यवाही के नाम पर  RTO विभाग कर रहा है सिर्फ कोटा पूर्ति।

RTO के अधिकारी सुबह सुबह टोल प्लाजा बस्ती के पास जाकर सिर्फ करते रहते हैं बसों से  वसूली ।


192
20665 views