logo

गांधीधाम-आदिपुर में 105 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराने का सरकार को प्रस्ताव

नगर निगम ने गांधीधाम-आदिपुर जोडिया शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, पानी, सीवरेज, सौंदर्यीकरण समेत 105 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। जोडिया शहर में 365 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क है। लगभग अधिकांश सड़कों पर गड्ढे हैं। नगर पालिका ने सड़क के जीर्णोद्धार कार्य पर दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन गड्ढे जस के तस बने हुए हैं, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापक शिकायतें मिल रही हैं, जिसके चलते सड़कों की मरम्मत करना बेहद जरूरी है, जिसके चलते सरकार करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से 37 से अधिक सड़कों पर रीसर्फेसिंग का काम कराएगी, जबकि 30 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके अलावा जोड़िया शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली रामबाग टंकी में पुरानी मोटरें लगी हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अन्य पानी की टंकियों में भी मोटरें पुरानी हैं। परिणामस्वरूप, 100 एचपी की 10 नई मोटरें खरीदी जाएंगी और जहां भी आवश्यकता होगी, उन मोटरों को चालू किया जाएगा, ऐसा जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है।

गांधीधाम - आदिपुर में गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कंपनी यानी GUDC। सीवरेज सिस्टम के दो चरणों में करोड़ों रुपए के काम पूरे हो चुके हैं और तीसरे चरण में भी करोड़ों रुपए की ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा, लेकिन किदाना, शिनाय, अंतरजाल, गलपाड़, मेघपार कुंभारडी और मेघपार बोरिची के ग्रामीण इलाकों और खासकर सोसायटी इलाकों में प्रदूषित पानी की निकासी के लिए उचित इंतजाम नहीं हैं, जिसके कारण मनपा प्रशासन करीब 13 करोड़ की लागत से शहरी और ग्रामीण इलाकों में सीवरेज का काम कराएगा और लोगों की जलनिकासी से जुड़ी शिकायतें हैं। इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि गांधीधाम परिसर में कुल 105 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है।

14
882 views