logo

वनांचन ग्राम कटेगा पहुंचकर छन्नी साहू ने किया समुदायिक भवन का लोकार्पण


छुरिया:विकासखंड छुरिया के सूदूर वनांचन ग्राम कटेंगा पहुंचकर नवनिर्मित समुदायिक भवन का खुज्जी विधानसभा पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने फिता काटकर लोकार्पण किया । ग्राम कटेंगा पहुंचने पर खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू का ग्रामीणो ने आरती के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया फिर समुदायिक भवन का लोकार्पण करने के उपरांत इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जब प्रदेश में काग्रेंस सरकार थी तब इस वनांचन क्षेत्र के विकास के लिए सबसे ज्यादा विकास का कार्य हुआ और आज वर्तमान सरकार राज्य में सबसे ज्यादा शराब दूकान खोलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है। जब-जब विकास को आगे बढ़ाने या जनता के साथ खड़े होने की स्थिति आएगी वे हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी।हमने क्षेत्र के विकास को सड़क के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया है जिसका लाभ वनांचल के ग्रामीणों को हो रहा है।इस लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी,सरपंच भूमेश्वरी सलामे,पूर्व जनपद सदस्य कन्हैया कोले,रसिका सलामे,रामसुख सलामे ,शिव कुमार सलामे,गणपत सलामे,अगनु सलामे के साथ साथ अन्य ग्रामीण व वरिष्ठजन उपस्थित रहें।

0
350 views