logo

राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान आज से प्रारंभ श्री राम जानकी पंचायती मंदिर समिति

बनखेड़ी। श्री राम जानकी पंचायती मंदिर के जीर्णोद्धार किए जाने के बाद लगातार 1 वर्ष से लगे रहने के बाद आज वह शुभ घड़ी आ गई है जिसका इंतजार था। रामनवमी के उपलक्ष में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा नए गर्भ गृह में की जाएगी। श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर समाजसेवी रामबाबू महेश्वरी, विवेक महेश्वरी,दिलीप साहू की पूरी टीम द्वारा् मंदिर जीर्णोद्धार हेतु जिस तत्परता के साथ कार्य कराया गया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से 3 दिन लागातार प्रतिदिन 9.30 से पूजा अर्चना की जावेगी। एवं 6 अप्रैल को विशाल शोभा यात्रा निकाली जावेगी। 7 अप्रैल 2025 को नगर भंडारा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जानेगा। श्री राम जानकी पंचायती मंदिर समिति ने इस पुण्य कर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस महा आयोजन के सहभागीदार बनने की अपील की है।

46
2926 views