
Dindori MP कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएम राइज स्कूल नरिया का किया औचक निरीक्षण
डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज सीएम राइज स्कूल नरिया का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से शिक्षा संबंधित चर्चा की और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर, पायलेट, पुलिस अधीक्षक तथा शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से उनकी दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीएम राइज विद्यालय में संचालित कक्षाओं का गहन निरीक्षण किया। विद्यालय में लगे फर्नीचर की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर की मांग की, जिस पर प्राचार्य ने बताया कि सामग्री ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद कलेक्टर ने प्राचार्य से अगले महीने की पढ़ाई की योजना और पिछले महीने पढ़ाए गए पाठ्यक्रम की डायरी दिखाने को कहा। डायरी न मिलने पर उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी महीने की शैक्षणिक गतिविधियों की योजना तैयार की जाए ताकि पूरे साल का कोर्स व्यवस्थित किया जा सके। साथ ही, छात्रों की नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की गहन जांच
कलेक्टर ने श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएम राइज नरिया का निर्माणाधीन विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन दीवारें, खिड़कियाँ, दरवाजे, टंकी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, खेल मैदान, प्लास्टर, छात्रावास, डाइनिंग हॉल, भंडार कक्ष, मीटिंग हॉल और कक्षाओं का गहराई से परीक्षण किया। विद्यालय की दीवारों की गुणवत्ता जांचने के एवं सेम्पल लेकर लैब में टेस्ट कराने के लिए एसडीएम शहपुरा को निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी को पूरा भुगतान तभी किया जाए, जब विद्यालय का निर्माण उचित गुणवत्ता के साथ पूरा हो।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम श्री शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।