logo

दुर्घटना का कारण बन रहा गुमती(दुकान) और स्कूल बोर्ड - बड़हरा, कुशीनगर

फाजिलनगर ब्लॉक के बड़हरा चौराहा मेन सड़क से बकुलहर कला को जाने वाले रोड के दोनों तरफ कार्नर पर ही दो विभिन्न स्कूलों के बोर्ड और गुमती (दुकान) लगाने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रही है जिससे आने जाने वाले राहगिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां सड़क T आकर में है जिससे न मेन सड़क से आने वालों को लिंक सड़क के लोग दिखते और नाही लिंक सड़क के लोगों को मेन सड़क की गाड़िया दिखती जिससे दुर्घटनाएं होती रही है।
कुशीनगर प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देते हुए। स्कूल बोर्ड और गुमती को तत्काल हटाने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आये दिन दुर्घटना का जो डर आम जनमानस है उससे निजात मिल सके।।

83
4888 views