logo

इरशाद अली डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान से हुए सम्मानित।

AIMA न्यूज एजेंसी महराजगंज/बृजमनगंज।

उत्तर प्रदेश महराजगंज तहसील फरेंदा: बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा गोपालपुर रिपोर्टर चौराहा बहेरवा के (स्वतंत्र पत्रकार)इरशाद अली "रिपोर्टर" को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया इरशाद अली पिछले 15 सालों से समाज के गरीब पिछड़े दबे कुचले शोषित की आवाज पत्रकारिता के माध्यम से सरकार तक और सरकार में बैठे जिम्मेदार और सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचाने का कार्य मेहनत लगन व ईमानदारी से निस्वार्थ करते रहे । साथ ही फरेंदा महराजगंज के एक समाजसेवी संस्था हाफिज सुजात अली ट्रस्ट द्वारा मिलकर ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों,लाचारों,बीमारों और मजबूरों को आर्थिक लाभ ट्रस्ट द्वारा दिलवाने में लगातार 8 वर्षों तक मेहनत करते रहे । इरशाद अली के इस सम्मान जनक उपलब्धि पर ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों व जनपद वासयों में खुशी की लहर है । ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं ऑलमाइटी डिग्री कॉलेज बृजमनगंज महाराजगंज के प्रबंधक जनाब महमूद आलम ने इरशाद अली को इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दिया है साथ ही मॉडर्न लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी बहदुरी बाजार महराजगंज के प्रबंधक संदीप कुमार ने भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है । फरेंदा महाराजगंज हाफिज सुजात ट्रस्ट के प्रबंधक हाफिज शमसुल हुदा और जनाब समसुजजोहा समाजसेवी आबु तल्हा खान, गोरखपुर से इम्तियाज अहमद मुमताज खान हटा से सोनभद्र से विनोद यादव सरफराज अहमद तबरेज अहमद लखनऊ से मोहम्मद तारिक नौतनवा के समाजसेवी नंदलाल जायसवाल जी पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान वर्तमान अध्यक्ष बृजेश मणि । महाराजगंज जनपद के सांसद माननीय पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री व उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक बधाई शुभकामना संदेश दिया है । नौतनवा के विधायक माननीय रिषी त्रिपाठी फरेंदा के विधायक माननीय वीरेंद्र चौधरी एवं महाराजगंज जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप त्रिपाठी अमित त्रिपाठी अशोक कुमार वर्मा राहुल त्रिपाठी बृजेंद्र त्रिपाठी । फरेंदा के वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक डॉ डॉक्टर नसीम अहमद, राजीव मौर्या प्रदीप अग्रहरि सुनील मणी डीएन चतुर्वेदी गौरव जयसवाल शिव श्रीवास्तव अशोक पांडे मुकेश सिंनहा सुधेश मोहन व अफरोज अंसारी गिरि जी मोहम्मद सई साहबे आलम । कवलपुर के ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव गोपालपुर के ग्राम प्रधान दयाशंकर यादव एवं पूर्व प्रधान समस्त तबरेज बहदुरी के प्रधान समसुजजोहा बृजमनगंज के वर्तमान नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल फरेंदा के वर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अली सहित जिले के सैकड़ो सम्मानित लोगों ने हार्दिक बधाई मुबारकबाद एवं शुभकामना दिया। इरशाद अली ने कहा कि मैं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हुए समाज में दबे कुचले वंचितों शोषितों मजबूरों लाचारों गरीबों का आवाज उठाता रहूंगा एवं सरकार में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराता रहुंगा ।

0
459 views