logo

पेलपा गांव निवासी हिमांशी गुलिया ने किया ( जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप ) के लिए क्वालीफाई ।

पेलपा गांव निवासी हिमांशी गुलिया ने किया *जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप* के लिए क्वालीफाई ।
रोहतक में भारतीय बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित गर्ल्स एंड बॉयज अंडर 17 चैंपियनशिप ट्रायल में 70 किलो भार वर्ग में हिमांशी गुलिया ने आज अपनी प्रतिद्वंदी दिल्ली की खिलाड़ी को पहले ही राउंड में हराकर जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

*जार्डन* की राजधानी *अम्मान* में 19 अप्रैल से आरंभ होने वाली जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ हिस्सा लेगी।
मूल रूप से हिमांशी गुलिया पुत्री सुरेंद्र गुलिया एडवोकेट झज्जर के पेलपा गांव की निवासी है।

2
2050 views