पूर्व सरकारों ने पंजाब को नसों की दलदल में धकेला निशाना साधते बोले केजरीवाल 02/04/2025
नशों के खिलाफ रैली निकाल रहे छात्रों को रवाना करते अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान।
हजारों छात्रों व लोगों ने शपथ ली।
केजरीवाल ने विनती करते हुए कहा, "आपके पिता की उम्र के होने के नाते मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करता हूं कि इस जाल में न फंसें।"
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में पिछली सरकारों ने प्रांत में नशों के व्यापारियों को संरक्षण दिया और उनके बड़े नेता भी इसमें शामिल थे।