logo

पति ने प्रेमी से कराई थी पत्नी की शादी, वापस आ गई पत्नी

पति ने प्रेमी से कराई थी पत्नी की शादी, वापस आ गई पत्नी

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक अनोखा मामला सामने आया था, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी. पहले कोर्ट में नोटरी बनवाई गई, फिर मंदिर में विवाह हुआ था. पति ने कहा था ठीक है हम तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी के साथ करा देते हैं और बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा, पत्नी भी उन्हें छोड़ने को राजी हो गई थी. समाज ने विवाह को स्वीकारते हुए जयमाला करवाई और पति खुद इस पूरे घटनाक्रम का साक्षी बना था. अब ख़बर ये है कि प्रेमी से शादी करने वाली पत्नी अब प्रेमी को छोड़ वापस अपने पहले पति के पास आ गई है. वो भी अपनी नई सास के कहने पर.

#uttarpradesh | #kabirnagar

41
1251 views