हरियाणा के इन दो गांवों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई फार्म हाउस जमींदोज
	  फरीदाबाद। यमुना नदी के उस पार हरियाणा के गांव मौजमाबाद व किड़ावली की जमीन पर अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की गई। यहां कई फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया गया।
 
        