logo

विराट कुश्ती दंगल का उधघाटन

ललियाना: किठौर कस्बे के ग्राम ललियाना में बुधवार को 10 दिन तक चलने वाली विराट कुश्ती दंगल का उधघाटन चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने फीटा काट कर किया। अकबर चौधरी जी के द्वारा बताया गया कि ये दंगल 10 दिन तक चलेगा।वही इस दंगल के आयोग पहलवान जी ने बताया कि ये दंगल हिंदू मुस्लिम एकता की निशानी है। और बताइये कि ये दंगल दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक डेली चलेगा। इस दंगल में उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के पहलवान भाग लेंगे। चेत्रवासी रोजाना पहलवान की कुश्ती का लुफ्त उठाएंगे

64
1917 views