
क्रिस्टु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता हुई आयोजित।
पत्रकार सुमित शर्मा।
गढ़मुक्तेश्वर।क्रिस्टु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रहा जिसमे स्कूल के चारों हाउस की अंडर 14 बालक वर्ग के छात्रों ने प्रति भाग किया। प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सिस्टर मर्सी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित संदेश दिया और खिलाड़ियों का परिचय करा कर प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता नॉक आउट बेस खेली गई जिसमे पहला मैच बलू हाउस बनाम ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रनों से मैच में जीत हासिल की मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्रीन हाउस के कप्तान अभिनव त्यागी रहे।दूसरा मैच येलो हाउस बनाम रेड हाउस की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रनो का टारगेट दिया मैच काफी रोमांचक रहा येलो हाउस की टीम मात्र 2 रनों से मैच हार गई प्लेयर ऑफ़ द मैच रेड हाउस के कप्तान हर्षवर्धन राठी रहे। फाइनल मुकाबला ग्रीन हाउस बनाम रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस के कप्तान अभिनव त्यागी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों का टारगेट रखा जिसका पीछा करते हुए रेड हाउस की टीम मात्र 64 रनों पर आल आउट हो गई। जिसमे 13 रनों से ग्रीन हाउस ने अंडर 14 क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया मैच में प्लेयर ऑफ द मैच आमद खान रहे । इस अवसार पर ग्रीन हाउस अध्यापक अभय अवस्थी विक्रांत शर्मा मोना कौर पूनम शर्मा साक्षी शर्मा ललिता त्यागी संयोगिता त्यागी जेबा मुशीर उल हक रोहित कुमार प्रीति चौधरी ओर धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।