भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक बड़वानी में सम्पन्न हुई पदाधिकारी को दायित्व सौंपा
भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष श्री अजय जी यादव की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर में भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न बैठक में भाजपा अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सैनानी जी शामिल हुए।उक्त बैठक में आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस से शुरू हो रहे विभिन्न कार्यक्रमो को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को दायित्व सौंपा तथा कार्यक्रमो के प्रभारी नियुक्त किये गए।अतिथियो द्वारा भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की संगठन से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को बूथ स्तर पर मनाना है सभी भाजपा कार्यालयों एवं सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर भाजपा का झण्डा फहराना है, 6 एवं 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित कर सम्मेलन करना है। इसी तरह से 8 एवं 9 अप्रैल को मण्डल या विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना, 7 से 13 अप्रैल तक गांव व बस्ती चलो अभियान में भाग लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 8 घण्टे का समय देकर नौ करणीय कार्यो को करना है।इसी तरह से 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई करना तथा 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव जी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाना तथा उनकी प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाई का वितरण करना है साथ ही संगोष्ठी का आयोजन भी करना है। साथ ही आदि कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी सुखदेव यादव ने आजीवन सहयोग निधि की जिले भर की सिलसिले वार विस्तार से जानकारी दी। स्थापना दिवस प्रभारी विक्रम चौहान ने आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस की विस्तार से जानकारी दी।वही अंबेडकर जयन्ती के प्रभारी भगवती प्रसाद शिंदे ने 14 अप्रैल को बाबा साहब की मनाई जाने वाली जयंती की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित की।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, पूर्व सांसद सुभाष पटेल व पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने सभी कार्यक्रमो को जमीन स्तर पर उतारकर सफल बनाने का आवाहन किया।इस अवसर पर सभी मण्डलों के अध्यक्ष, मोर्चे के अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी व आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।