logo

मुजफ्फरनगर कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में बुधवार 02 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा

मुजफ्फरनगर कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में बुधवार 02 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग दिव्यांग बालिका से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में न्यू गुडलक बारात घर के पास से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पातल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार 02 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 01/02 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को उनकी नाबालिग दिव्यांग पुत्री के साथ मुस्तकीम पुत्र सलीम निवासी गली न0 04 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा दुष्कर्म किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 104/25 धारा 65(1) बीएनएस व ¾ पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम आज दिनांक 02.04.2025 को कच्ची सडक न्याजुपुरा पर चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त न्यू गुडलक बारात घर के सामने खाली प्लाटिंग मे दिखाई दिया है, अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँची तो उक्त संदिग्ध/वाँछित अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी को देखते ही नजदीक आने पर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा भागने लगा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1.मुस्तकीम पुत्र सलीम निवासी गली निवासी 04 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण
--एक तमंचा 315 बोर नाजायज मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर

0
187 views