logo

फतेहगंज पश्चिमी पहुँचे झारखंड के राज्यपाल।

फतेहगंज पश्चिमी।भाजपा नेताओं से होली मिलने फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे गवर्नर संतोष गंगवार,भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के आवास पर पुराने कार्यकर्ताओं से अपने राजनैतिक कार्यकाल की चर्चा कर यादें ताजा की।
युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के आवास पर आज झारखंड राज्य के राज्यपाल एवं बरेली के पूर्व सांसद/पूर्व केंदीय मंत्री संतोष गंगवार दोपहर 12 बजे अपने राजकीय काफिले के साथ पहुंचे और अपने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय पर चर्चा कर होली मिलकर सबको बधाई दी। श्री गंगवार ने एक घंटे के कार्यक्रम में फतेहगंज पश्चिमी के वरिष्ठ बुजुर्ग नेताओं के साथ अपने सांसद कार्यकाल के बाइक पर बैठकर प्रचार करने की यादें ताजा की साथ ही सभी पार्टी नेताओं को रांची राजभवन आने का न्यौता भी दिया। इस दौरान विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू,भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा,शंशाक अग्रवाल,सनी सिंह,नरेश एरन, विनोद अग्रवाल,दौलत राम गुप्ता, गोविंद गुप्ता,अजय सक्सेना,सौरभ पाठक, हरीश गंगवार,कुलवीर सिंह, संजीव शर्मा, कन्हैया लाल,दीपक गोयल, मिथलेश कश्यप,अंशुल सक्सेना,राजेश गुप्ता, शानू मिश्रा, तरुण गंगवार, कृष्ण गोपाल गंगवार, हरदेव गंगवार आदि उपस्थित रहे।

7
1224 views